चन्द्र शेखर वाटिका
पूर्व मुख्यमंत्री श्री शान्ता कुमार जी की महत्वाकांक्षी ‘‘ वन लगाओ ,रोजी कमाओ ‘‘ योजना जिसका कि शुभारम्भ तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी द्वारा किया गया था। जंगल नुमा इस उद्घाटन स्थल से पट्टिका के गायब हो जाने को संस्था ने गंभीरता से लेते हुए यहाँ वन महोत्सव के माध्यम से पेडेस्टल का जीर्णोद्धार कर चन्द्रशेखर वाटिका के नाम से इस जगह को विकसित करने का प्रयास किया । ( मुख्य अतिथि श्री किशन कपूर जी माननीय सांसद )











