गढ़ माता - नव गृह वाटिका

सुप्रसिद्ध भयभुंजनी गढ़ माता मन्दिर परिसर में कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया जी की स्मृति में आयोजित वन महोत्सव में नव गृह वाटिका लगाई गई । इस सुअवसर पर शहीद के पिता आदरणीय डाक्टर एन.के. कालिया जी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व सेवा निवृत आई ए एस अधिकारी श्री पी सी कटोच , श्री आर सी कपिल व श्री चमेल सिंह जी ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए संस्था को अपना आशीर्वाद दिया।.