काऊ सैन्चयूरी

पालमपुर की सड़कों पर घूमती बेसहारा गौ माताओं व उनके वंश को आश्रय उपलब्ध करवाने के लिए सर्वप्रथम संकल्प लिया। संस्था की अनुशंसा पर बड़सर ( कुण्डन ) में काऊ सैन्च्यूरी के लिए 300 कनाल भूमि के चयन एवं स्वीकृति हेतू गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व तहसीलदार महोदय ने विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त निरीक्षण किया । संस्था के सतत प्रयासों से गौ सेवा आयोग द्वारा लगभग 3 करोड़ रुपये की मंजूरी से बेसहारा पशुओं के लिए शरण स्थली का मार्ग प्रशस्त हुआ।