पालमपुर से अयोध्या कलश यात्रा
तीन अन्य संस्थाओं के सहयोग से अयोध्या में 155 प्रमुख नदियों के जल अभिषेक में विश्व की सबसे बड़ी नील नदी के जल कलश को रोटरी भवन पालमपुर में स्थापित किया , इसी कड़ी में कलश वंदन, कार सेवक अभिनन्दन समारोह का आयोजन करके कलश को अयोध्या पहुंचा कर राम जन्म भूमि तीर्थ स्थल के महा मंत्री श्री चंपत राय जी के हाथो सौंपते हुए I नील नदी का जल पालमपुर ( आईमा ) निवासी श्री राजीव शर्मा द्वारा लाया गया । (समारोह के मुख्य अतिथि श्री शान्ता कुमार जी पूर्व मुख्यमन्त्री)







