शहीद कैप्टन बिक्रम बत्तरा वन वाटिका

पालमपुर नगर निगम के अन्तर्गत वार्ड नम्बर 07 बिंद्रावन में आयोजित वन महोत्सव के दौरान परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी की स्मृति में वन वाटिका अर्थात वन विहार बनाने की प्रस्तावना रखी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्री शांता कुमार जी , शहीद की माता परम पूज्यनीय श्रीमती कमलकांता बत्रा व पिता श्री गिरधारी लाल बत्रा जी ने पौधा रोपण किया ।